RajEDUinfo

RPSC : वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) भर्ती 2024

वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) के 2129 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) का नोटिफिकेशन 2129 पदों पर जारी कर दिया है इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 1727 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 402 पद रखे गए हैं । वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) के लिए आवेदन फॉर्म 26 दिसंबर से 24 जनवरी 2025 तक भरे जाएंगे। निर्धारित समयावधि में आवेदन कर देवे ।

पदों की संख्या
2nd Grade (वरिष्ठ अध्यापक) भर्ती 2024 : पदो की संख्या की कुल संख्या 2129 है
विषयवार पोस्ट इस प्रकार रहेगी
1. हिन्दी – 288
2. अंग्रेजी – 327
3. गणित – 694
4. विज्ञान – 350
5. सामाजिक विज्ञान – 88
6. संस्कृत – 309
7. पंजाबी – 64
8. उर्दू – 9

आवेदन करने की तिथि
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) का विज्ञापन आज दिनांक 11 दिसंबर को जारी किया है और विज्ञापन के अनुसार वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) के 2129 पदों पर भर्ती की जाएगी , वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू होकर दिनांक  24 जनवरी 2025 तक चलेगी।

आवेदन की फीस
वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) के आवेदन के लिए सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 ₹ रखा गया है जबकि राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) , अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS), अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST)  एवं समस्त दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 ₹ रखा गया है। इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) के माध्यम से करना होगा तथा पूर्व में एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवा चुके अभ्यर्थियों से दोबारा शुल्क देय नहीं होगा।

वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) भर्ती परीक्षा के लिए आयु सीमा
वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) भर्ती 2024 में अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है (आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी)  आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। जिसकी जानकारी आगे FULL नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हो ।

वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता GRADUATION + B.ED. रखी गई है तथा इसमें B.Ed. 2ND YEAR में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता परीक्षा तिथि से पूर्व अर्जित करना अनिवार्य होगा । अर्थात 2ND GRADE की परीक्षा से पहले B.ED. परीक्षा का रिजल्ट आना जरूरी है।

वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) परीक्षा की तिथि
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) परीक्षा की तिथि भी  जारी कर दी है । वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) भर्ती 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 7 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।

वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) भर्ती परीक्षा की स्कीम और पाठ्यक्रम
वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) भर्ती परीक्षा के लिए 2 पेपर आयोजित होंगे जो कुल 500 अंक के होंगे । इसमें पेपर 1ST GK AND PSYCHOLOGY का होगा जो 200 अंकों (100 प्रश्न ) का होगा और 2ND पेपर SUBJECT का होगा जो 300 अंकों (150 प्रश्न)  का होगा।  सिलेबस की विस्तृत जानकारी आगे दिए गए लिंक से देख सकते हो ।

1ST PAPER GK AND PSYCHOLOGY DOWNLOAD PDF
2ND PAPER (HINDI) DOWNLOAD PDF
2ND PAPER (ENGLISH) DOWNLOAD PDF
2ND PAPER (MATHEMATICS) DOWNLOAD PDF
2ND PAPER (Science) DOWNLOAD PDF
2ND PAPER (SST) DOWNLOAD PDF
2ND PAPER (SANSKRIT) DOWNLOAD PDF
2ND PAPER (PUNJABI) DOWNLOAD PDF
2ND PAPER (URDU) DOWNLOAD PDF

 

वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) भर्ती परीक्षा

भर्ती वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade) भर्ती परीक्षा 2024
कुल पद 2129
Notification जारी 11 दिसंबर 2024
FORM शुरू 26 दिसम्बर 2024
FORM LAST DATE 24 जनवरी 2025
OFFICIAL NOTIFICATION DOWNLOAD
error: Content is protected !!
Scroll to Top