RajEDUinfo

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवेदन शुरू
MDSU_NEWS: प्रदेश सरकार ने बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा में किसी भी प्रकार की आर्थिक बाधा ना हो तथा जो दूरी के कारण COLLEGE या UNIVERSITY में अध्ययन करने में असमर्थ है  , इसके लिए सरकार ने बजट 2022-23 में बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की घोषणा की । इस योजना अंतर्गत सत्र 2024- 25 के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के फॉर्म दिनांक 20 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है।  पात्र छात्राएं निर्धारित समय अवधि में आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकती है। इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है।

 योजना का उद्देश्य 
यह योजना ऐसी महिलाओं या बालिकाओं के लिए है जो अपनी उच्च शिक्षा के लिए कई कारणों से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में जाने में असमर्थ हैं। बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में ग्रामीण या सुदूर क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं /बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गयी है। कहने का तात्पर्य यह है कि राजस्थान सरकार इस योजना के माध्यम से उन सभी महिलाओं को पूरा शिक्षा प्राप्त करने का मौका देगी जो महिलाएं अथवा बालिकाएं बीच में ही अपनी शिक्षा या पढ़ाई छोड़ चुकी हैं। ऐसी बालिकाएं या महिलाएं जो किसी कारणवश नियमित रूप से महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाने में असमर्थ हैं अतः यदि वे किसी ओपन university में कोई कोर्स करती है तो इस योजना के माध्यम से भुगतान की गई फीस का पुनर्भरण (रिफंड ) किया जाएगा। इस योजना का लाभ OPEN यूनिवर्सिटी ( खुला विश्वविद्यालय) में किए जा रहे कोर्स के लिए दिया जाता है।

योजना की पात्रता
इस योजना में आवेदन करने के लिए ये पात्रता होनी आवश्यक है –
● यह योजना केवल उन्हीं  महिलाओं और बालिकाओं के लिए है जो राजस्थान की निवासी हो।
● किसी भी आयु की महिला/बालिका इस योजनान्तर्गत आवेदन कर सकती है। (NO AGE LIMIT )
● महिला/ बालिका वर्तमान में OPEN UNIVERSITY (VMOU,IGNOU) के किसी COURSE (PG,UG , DIPLOMA, CERTIFICATE ) में प्रवेश ले रखा है।

इस योजना में देय लाभ 
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अन्तर्गत निम्न लाभ दिया जायेगा –
● बालिका / महिला जो भी COURSE कर रही है , उस COURSE की पूरी फीस DBT के माध्यम से REFUND की जायेगी। अर्थात कोर्स में प्रवेश के समय जो भी फीस लगी हैं , वो सारी फीस आपको बैंक खाते में रिफंड की जाएगी।

आवेदन शुल्क 
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के फॉर्म online भरे जायेंगे तथा इसके लिए आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं है ।

कुल लाभार्थियों की संख्या
बजट घोषणा के अनुसार बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अन्तर्गत कुल 36300 बालिकाओं/ महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा।
COURSE के अनुसार लाभार्थियों की संख्या इस प्रकार रहेगी।
● UG (BA,BSC,BCOM,….) SEATS= 16000
● PG (MA,MSC,MCOM,…..) SEATS = 5300
●  DIPLOMA SEATS = 10000
● PG DIPLOMA SEATS = 3000
● CERTIFICATE SEATS = 2000

आवेदन के आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी । आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की सूची इस प्रकार है –
• आधार कार्ड
• जन आधार कार्ड
• मूल निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
• वर्तमान में OPEN यूनिवर्सिटी से कर रहे कोर्स की डिटेल
• बैंक खाता डिटेल

इस योजना से संबंधित अन्य सभी जानकारी (जैसे कि फॉर्म शुरू होने और फॉर्म की लास्ट डेट ) नीचे दी गई टेबल में लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है

 

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना

छात्रवृति  बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
विभाग उच्च शिक्षा विभाग
लाभ
पूरी फीस  REFUND
FORM START DATE
20 सितम्बर 2024
FORM LAST DATE
20 जनवरी 2025
TELEGRAM CHANNEL LINK
CLICK HERE
अन्य छात्रवृति योजनाएं
CLICK HERE

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top