RajEDUinfo

REET 2024 नोटिफिकेशन जारी
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER ) राजस्थान की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राज्य के जो उम्मीदवार रीट पात्रता की तैयारी कर रहे है वे बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 16 दिसंबर 2024 से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर REET परीक्षा के दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की तरफ से REET पात्रता के लिए परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। इस बार भी रीट भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पात्र अभ्यर्थी अंतिम  तिथि 15 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है।

REET फॉर्म फीस
रीट लेवल 1 और लेवल 2 में से किसी एक में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 550 रुपये आवेदन का शुल्क देना होगा।
वही अगर दोनों लेवल के लिए आवेदन करते है तो 750 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

REET के लिए शैक्षणिक योग्यता
रीट परीक्षा फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों के नीचे दी गयी शैक्षिक योग्यता होना अनिवार्य है –
• रीट लेवल 1 के लिए : 12TH+BSTC(D.EL.ED.)
• रीट लेवल 2 के लिए : GRADUATION (BA,BSC,BOM) + B.ED.
नोट : BSTC (DELED) या B.ED. के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी भी आवेदन के लिए पात्र हैं।

REET 2024 की  आवश्यक तिथियां
REET के लिए आवेदन करने और फीस जमा करवाने की तिथि इस प्रकार रहेगी –

फॉर्म शुरू 16 दिसम्बर 2024
फॉर्म और फीस की अंतिम तिथि  15 जनवरी 2025
प्रवेश पत्र जारी 19 फरवरी 2025
परीक्षा की तिथि 27 फरवरी 2025
FULL NOTIFICATION
DOWNLOAD

 

REET के लिए पाठ्यक्रम
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि REET के लिए बोर्ड ने संशोधित सिलेबस भी जारी कर दिया है । कुछ नए टॉपिक को पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है । नया सिलेबस आप आगे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हो । पाठ्यक्रम में
(1) साइकोलॉजी -30 अंक
(2) भाषा 1ST – 30 अंक
(3) भाषा 2ND -30 अंक
(4) SUBJECT -60 अंक
इस प्रकार का पैटर्न रहेगा। जिसमें भाषा का चयन आपको फॉर्म भरते टाइम करना है।
• लेवल 1ST के लिए सब्जेक्ट में गणित -30 अंक और पर्यावरण अध्ययन – 30 अंक
• लेवल 2ND के आर्ट्स वर्ग के लिए SST 60 अंक , SCIENCE वर्ग के लिए विज्ञान + गणित 60 अंक

 

REET LEVEL SYLLABUS LINK
LEVEL 1ST DOWNLOAD
LEVEL 2ND DOWNLOAD

REET पास होने के लिए न्यूनतम अंक

श्रेणी न्यूनतम प्रतिशत अंक
General 60 %
OBC,MBC,EWS,SC,ST 55 %
सभी श्रेणियों की विधवा और परित्यकता महिलाओं के लिए 50 %
भूतपूर्व सैनिक 50 %
दिव्यांग 40 %
सहरिया जनजाति के व्यक्ति के लिए (सहरिया क्षेत्र में) 36 %
ST (TSP) 36 %

error: Content is protected !!
Scroll to Top