पशु परिचर भर्ती परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति 30 जनवरी तक
पशु परिचर भर्ती:आरएसएसबी की ओर से आयोजित पशु परिचर भर्ती-2023 के मास्टर प्रश्न पत्र एवं इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी है।यह परीक्षा 1, 2 और 3 दिसम्बर 2024 को हुई थी। उत्तर संबंधी आपत्ति 28 जनवरी मध्य रात्रि से 30 जनवरी रात्रि 23.59 बजे तक दर्ज करवाई जा सकती हैं। इसके साथ ही पशु परिचर का result मार्च के 1st वीक में जारी होने की संभावना है ।
RAS PRE : प्रवेश पत्र 30 जनवरी को अपलोड होंगे
आरपीएससी की ओर से आरएएस प्री.परीक्षा-2024 की तैयारी जारी है। आयोग 30 जनवरी को वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड करेगा। परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी 26 जनवरी को अपलोड कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जाएगा। 2048 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा में अनुचित साधनों के इस्तेमाल एवं अनुचित कृत्यों में लिप्तता पर आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए जुर्माना और चल अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी।
सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 8 फरवरी
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की तिथि फिर से बढ़ाई है। अब 8 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। आरपी लक्ष्मण जाखड़ के अनुसार सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध की स्कूल में इस वर्ष 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड, जो सीबीएसई से सम्बंधित स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है वह बोर्ड की मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदक कर सकती है। इसी तरह 2023 में छात्रवृत्ति प्राप्त सिंगल गर्ल चाइल्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकती है। आरपी लक्ष्मण जाखड़ ने बताया कि विवरण और पात्रता शर्तो के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर स्कॉलरशिप लिंक पर उपलब्ध हैं।
आरयूएचएस ने निरस्त की बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से 23, 24 व 25 जनवरी को आयोजित बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर के पेपर परीक्षा से पहले ही आउट हो गए। मामला सामने आने के बाद विवि प्रशासन ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया। कमेटी की जांच में परीक्षा की गोपनीयता भंग होना मानते हुए तीनों परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के विषय एप्लायड ऐनोटॉमी और एप्लायड फिजियोलॉजी, द्वितीय सेमेस्टर के विषय एप्लायड बायोकैमेस्ट्री और एप्लायड न्यूट्रीशन और डायटेटिक्स, तृतीय सेमेस्टर के विषय एप्लायड माइक्रोबायोलॉजी और इंफेक्शन कंट्रोल इन्क्लुडिंग सेफ्टी की परीक्षाएं 23, 24 और 25 जनवरी को आयोजित हुई थी।
ओपन यूनिवर्सिटी कोटा : प्रवेश शुरू
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने जनवरी सत्र में प्रवेश शुरू कर दिए हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक, स्नात्कोतर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश जारी है। इसके साथ ही एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में बिना प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश दिया जा रहा है।
सहायक आचार्य के 329 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज
राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा) के 329 पदों के ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा) के ऑनलाइन फॉर्म बुधवार तक भरे जा सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा।
इसके लिए पदों का वर्गीकरण इस प्रकार रहेगा –
मनोरोग-3, शिशु औषध-27, जिरियाट्रिक्स मेडिसिन-2, रेस्पेरिट्री मेडिसिन-टीबी चेस्ट-1, जनरल सर्जरी-36, अस्थि रोग-18 , स्त्री-प्रसूति रोग-15, पेलेटिव मेडिसिन-1, फिजिकल मेडिसिन एवं रिहेबिलिटेश-6, नेत्र-ऑफ्थेलमॉलोजी-6, रेडियेशन ऑन्कॉलोजी-रेडियोथेरेपी-6, ऑटो राइनो लिरिंगोलॉजी-ईएनटी-5, निश्चेतन-27, रेडियोडाइग्नोसिस-34, ड्रेमेटॉलोजी-स्किन वीडी-04, जनरल मेडिसन-45, ट्रॉमेटॉलोजी एंड सर्जरी-1, शिशु शल्य-1, प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरीज-5, मेडिकल ऑन्कोलोजी-9, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी-10, यूरोलॉजी-6, कार्डियोलॉजी-3, गेस्ट्रोएन्ट्रॉलोजी-7, सर्जिकल गेस्ट्रोएन्ट्रॉलोजी-11,न्यूरोलॉजी-9, न्यूरोसर्जरी-13, नेफ्रोलॉजी -8, नियोनेटॉलोजी-3, क्लिनिक इम्यूनोलॉजी-1, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी-1, वायरॉलोजी-1, पीडियाट्रिक कार्डियोथॉरेसिक एंड वेस्कूलर सर्जरी-1