PG PREVIOUS और FINAL के विभिन्न SUBJECT के TIME TABLE जारी
अजमेर | एमडीएस यूनिवर्सिटी
अजमेर सहित संभाग के विभिन्न जिलों के संबद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स की पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) की परीक्षाएं 20 फरवरी से कराने जा रहा है। 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में बैठेंगे। यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अंडर ग्रेजुएट (यूजी) की परीक्षाएं अगले महीने में शुरू हो सकती हैं। इस बात के संकेत विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा पुरानी स्कीम के तहत संचालित एमए व एमकॉम की ही परीक्षाएं फिलहाल कराई जाएंगी। इन दोनों ही विषयों में करीब 50 हजार स्टूडेंट बैठेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा पीजी कोर्स में एमए व एमकॉम प्री व फाइनल परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म 20 जनवरी तक भरा लिए गए थे। करीब एक महीना परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिया था। अब विश्वविद्यालय के पास स्टूडेंट्स का आंकड़ा आने के बाद परीक्षा कराने की तैयारियां की जा रही हैं।
यह TIME TABLE जारी
MDSU AJMER ने PG प्रीवियस और फाइनल के निम्न सब्जेक्ट के टाइम जारी कर दिए है और इनके एग्जाम 20 फरवरी से शुरू हो जाएंगे-
• M.A. PREVIOUS AND FINAL MATHEMATICS
• M.A. PREVIOUS AND FINAL HOME SCIENCE
• M.A. PREVIOUS AND FINAL URDU
• M.A. PREVIOUS AND FINAL RAJASTHANI
• M.A. PREVIOUS AND FINAL SANSKRIT Vedic vangmaya
• M.A. PREVIOUS AND FINAL SINDHI
• M.A. PREVIOUS AND FINAL MUSIC
• M.A. PREVIOUS AND FINAL PHILOSOPHY
• M.A. PREVIOUS AND FINAL DRAWING AND PAINTING
TIME TABLE LINK
COURSE NAME | DOWNLOAD LINK |
M.A. PREVIOUS AND FINAL | COMING SOON |
M.A. PREVIOUS AND FINAL DRAW. AND PAINTING | DOWNLOAD |
M.A. PREVIOUS AND FINAL PHILOSOPHY | DOWNLOAD |
M.A. PREVIOUS AND FINAL INDIAN MUSIC | DOWNLOAD |
M.A. PREVIOUS AND FINAL SINDHI | DOWNLOAD |
M.A. PREVIOUS AND FINAL RAJASTHANI | DOWNLOAD |
M.A. PREVIOUS AND FINAL URDU | DOWNLOAD |
M.A. PREVIOUS AND FINAL HOME SCIENCE | DOWNLOAD |
M.A. PREVIOUS AND FINAL MATHEMATICS | DOWNLOAD |