मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी की गई
अब 15 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत के निर्देश पर विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि पूर्व में 1 से 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री बचनेश अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निःशुल्क कोचिंग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने की पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि को 15 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) पर लॉग-इन कर CM Anuprati Coaching आइकन के माध्यम से 15 फरवरी 2025 तक विभाग को ऑनलाइन किये जा सकते हैं।
27 और 28 फरवरी को होगी Reet
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 व 28 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है।
परीक्षा पहले दिन दो व दूसरे दिन एक पारी में होगी। परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश में 1756 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थी को दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति देनी होगी। एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह आठ से नौ बजे तक जांच व केंद्र परिसर में प्रवेश करना होगा। जांच के दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति तथा FACE रिकगनाइजेशन होगा। प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से मिलान नहीं होने पर गहनता से जांच होगी।
इस प्रकार रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
(1) 27 फरवरी 2025 : पहली पारी में पंजीकृत: 4 लाख 61 हजार 321
केवल L – 1 व BOTH LEVEL के L-1 के विद्यार्थी
दूसरी पारी : L- 2 परीक्षा में शामिल विद्यार्थी और BOTH LEVEL के L-2 के विद्यार्थी
दूसरी पारी में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी: 5 लाख 41 हजार
(2) 28 फरवरी 2025: शेष रहे L 2 के विद्यार्थी
केवल एल -2 में परीक्षा में शेष रहे अभ्यर्थी: 5 लाख 41 हजार
MDSU AJMER: UG (BA, BSC ,BCOM) 2ND YEAR सेमेस्टर- 3 के परीक्षा आवेदन विलंब शुल्क के साथ शुरू
अजमेर | एमडीएस यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्य परीक्षा सत्र 2024-25 के परीक्षा आवेदन पत्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सेमेस्टर स्कीम के तहत UG (BA, BSC ,BCOM) 2ND YEAR सेमेस्टर-3RD परीक्षा दिसंबर 2024 के ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू कर दिए गए, इनके लिए बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी थी । आज से विलंब शुल्क के साथ आवेदन शुरू हो चुके है । नियमित और स्वयंपाठी दोनों से ही फॉर्म भराए जा रहे हैं। इसके अलावा अंडर ग्रेजुएट प्रथम वर्ष सेमेस्टर -1 सत्र 2023-24 के FAIL STUDENTS के लिए भी आवेदन भरवाए जा रहे हैं।
• 100 ₹ विलंब शुल्क के साथ 13 से 19 फरवरी तक आवेदन का समय दिया गया है।
• परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क सहित 20 से 24 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे।
भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं होने पर देनी होगी पेनल्टी:750 से 1500 रुपए तक देने पड़ेंगे, फॉर्म करेक्शन के नियम भी बदले गए..!!
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में आवेदन कर परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ कर्मचारी चयन बोर्ड ने सख्ती करने का फैसला कर लिया है। 1 अप्रैल से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं होने पर स्टूडेंट्स को पेनल्टी जमा करनी होगी। यह पेनल्टी राशि दो भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं होने पर 750 रुपए की होगी। चार भर्ती परीक्षा में अगर कोई अभ्यर्थी शामिल नहीं होगा। उसे 1500 रुपए जमा करने होंगे। यह राशि उसे भविष्य में किसी भी भर्ती परीक्षा में आवेदन के वक्त देनी होगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में आवेदन के बावजूद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहते है। ऐसे अभ्यर्थियों की लापरवाही से न सिर्फ बोर्ड को आर्थिक नुकसान होता है। ऐसे में बोर्ड ने इस तरह के लापरवाह अभ्यर्थियों के खिलाफ पेनल्टी वसूलने का प्रावधान लागू किया है।
1 अप्रैल से लागू होगी
उन्होंने बताया- बोर्ड द्वारा यह प्रावधान 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहे वित्तीय वर्ष में लागू होगा। इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित किसी भी दो भर्ती परीक्षाओं में हिस्सा नहीं लेने वाले अभ्यर्थी को भविष्य में किसी भी भर्ती परीक्षा में आवेदन करते वक्त 750 रुपए की पेनल्टी देनी होगी। इसी तरह अगर कोई अभ्यार्थी कर भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के बाद शामिल नहीं होगा। उससे 1500 रुपए की पेनल्टी वसूली जाएगी।
फॉर्म करेक्शन में भी सिर्फ एक दो शब्द सही कर सकेंगे
आलोक राज ने बताया कि इसके साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती परीक्षा में धांधली और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब फॉर्म कलेक्शन के ऑप्शन में भी बदलाव किया गया है। ऐसे में अब आवेदन करने वाला अभ्यर्थी फॉर्म करेक्शन में सिर्फ एक से दो शब्द जैसे माइनर कलेक्शन ही कर पाएगा
8 वीं बोर्ड परीक्षा में 5 फीसदी तक ही ग्रेस मार्क्स
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए विभिन्न एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं और दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक नहीं लाने वाले परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे परीक्षार्थियों को संबंधित विषय में अधिकतम 5 फीसदी तक ग्रेस मार्क्स दिए जा सकेंगे।
ओपन यूनिवर्सिटी कोटा : प्रवेश शुरू
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने जनवरी सत्र में प्रवेश शुरू कर दिए हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक, स्नात्कोतर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश जारी है। इसके साथ ही एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में बिना प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आवेदन कर देवे।
CET स्नातक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी
CET स्नातक का रिजल्ट जारी हो गया है, लगभग साढ़े आठ लाख कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए हैं। ये परीक्षा 4 परियों में 27-28 सितंबर में हुई, 600 प्रश्नों में से कोई भी प्रश्न डिलीट नहीं हुआ, सिर्फ एक प्रश्न का उत्तर बदला है। RSSB अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस परीक्षा के स्कोर कार्ड जल्दी ही जारी हो जाएंगे । QUALIFIED CANDIDATES की LIST का लिंक आगे दिया है।
IMPORTANT LINKS
CET स्नातक QUALIFIED CANDIDATES LIST | DOWNLOAD PDF |
CET GRADUATION SCORE CARD | COMING SOON |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN CHANNEL |