RajEDUinfo

15 फरवरी 2025 : महत्वपूर्ण शिक्षाप्रद सूचनाएं

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की अंतिम तिथि बढ़ाकर 23 फरवरी की गई
अब 23 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत के निर्देश पर विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 23 फरवरी कर दिया है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि पूर्व में 1 से 15 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री बचनेश अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निःशुल्क कोचिंग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने की पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि को 23 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) पर लॉग-इन कर CM Anuprati Coaching आइकन के माध्यम से 23 फरवरी 2025 तक विभाग को ऑनलाइन किये जा सकते हैं।

आयोग ने जारी किया लेक्चरर- (आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग) भर्ती का विज्ञापन
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग में 8 विषयों हेतु लेक्चरर के कुल 9 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं NOTIFICATION में दी गई गई है जिसका लिंक आगे दिया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 21 मार्च 2025 की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।

 

MDSU AJMER: UG (BA, BSC ,BCOM) 2ND YEAR सेमेस्टर- 3 के परीक्षा आवेदन विलंब शुल्क के साथ शुरू
अजमेर | एमडीएस यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्य परीक्षा सत्र 2024-25 के परीक्षा आवेदन पत्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सेमेस्टर स्कीम के तहत UG (BA, BSC ,BCOM) 2ND YEAR सेमेस्टर-3RD परीक्षा दिसंबर 2024 के ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू कर दिए गए, इनके लिए बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी थी । आज से विलंब शुल्क के साथ आवेदन शुरू हो चुके है । नियमित और स्वयंपाठी दोनों से ही फॉर्म भराए जा रहे हैं। इसके अलावा अंडर ग्रेजुएट प्रथम वर्ष सेमेस्टर -1 सत्र 2023-24 के FAIL STUDENTS के लिए भी आवेदन भरवाए जा रहे हैं।
100 ₹ विलंब शुल्क के साथ 13 से 19 फरवरी तक आवेदन का समय दिया गया है।
परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क सहित 20 से 24 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य एवं जिला स्तरीय अंबेडकर पुरस्कार-2025 के लिए मांगे आवेदन
(15 मार्च, 2025 तक किए जा सकेंगे आवेदन, राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने वाले व्यक्ति को मिलेगा 1 लाख रुपए तक का नगद पुरस्कार)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत के निर्देश पर विभाग ने वर्ष-2025 के राज्य एवं जिला स्तरीय अंबेडकर पुरस्कार के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री बचनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल 2025) के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति जिला एवं राज्य स्तरीय अंबेडकर पुरस्कार-2025 दिए जाने हैं। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र में 15 मार्च 2025 तक डाक अथवा व्यक्तिश आवेदन जमा करवा सकता है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय आवेदन संबंधित जिले के कार्यालय में जमा कराए जा सकते हैं, जबकि राज्य स्तरीय आवेदन निदेशालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर में जमा कराए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 15 मार्च के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पात्रता एवं अन्य जानकारियों के लिए आवेदक विभाग की वेबसाइट देख सकते हैं।
निदेशक ने बताया कि गत वर्षो में पुरस्कृत संस्था या व्यक्ति आवेदन नहीं करें। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in एवं जिले के जिलाधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

SPC GCA में BSC की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 फरवरी से
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में बीएससी सेमेस्टर प्रथम एवं बीएससी तृतीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षाएं 17 फरवरी से प्रारंभ होंगी। परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी। प्राचार्य प्रो. मनोज बहरवाल ने बताया कि विज्ञान संकाय में बीएससी प्रथम सेमेस्टर, बीएससी तृतीय वर्ष (बायो एवं मैथ्स समूह) एवं बीएससी तृतीय वर्ष ऑनर्स के विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए केमिस्ट्री, फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी एवं मैथ्स विभागों के नोटिस बोर्ड पर परीक्षा तिथि और समय की जानकारी ले सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल फाइल सहित तय समय-तिथि पर उपस्थिति देनी होगी। एडमिट कार्ड, कॉलेज का परिचय पत्र एवं फीस रसीद साथ लानी होगी।

 

SPC GCA में भूगोल प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से
एसपीसी जीसीए में नियमित, स्वयंपाठी और ऑनर्स स्टूडेंट्स की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी। कॉलेज ने गुरुवार को कार्यक्रम जारी कर दिया।
प्रिंसिपल डॉ. मनोज बहरवाल ने बताया कि एमडीएस यूनिवर्सिटी की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा- 2025 के लिए एसपीसी जीसीए में स्नातक तृतीय वर्ष के नियमित, स्वयंपाठी, ऑनर्स (सब्सिडिएरी), ड्यू केस, स्नातक द्वितीय वर्ष के ऑनर्स (सब्सिडिएरी), ड्यू केस और स्नातक प्रथम वर्ष के ड्यू केस विद्यार्थियों की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा 20 से शुरू हो रही हैं। समस्त विद्यार्थी परीक्षा के लिए प्रायोगिक परीक्षा फाइल, प्रायोगिक परीक्षा प्रवेश पत्र एवं द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के स्वयंपाठी विद्यार्थी प्रायोगिक फीस रसीद की कापी अवश्य साथ में लेकर कॉलेज पहुंचें अन्यथा इन्हें प्रायोगिक परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा सकता है। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए भूगोल विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

ओपन यूनिवर्सिटी कोटा : प्रवेश शुरू
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने जनवरी सत्र में प्रवेश शुरू कर दिए हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक, स्नात्कोतर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश जारी है। इसके साथ ही एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में बिना प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आवेदन कर देवे।

कृषि अनुसंधान अधिकारी एवं सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती -2022, 24 से 28 फरवरी तक किए जाएंगे साक्षात्कार आयोजित
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अनुसंधान अधिकारी (एग्रोनॉमी, एंटोमोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी एवं हॉर्टिकल्चर) तथा सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (एग्रोनॉमी, एंटोमोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी, हॉर्टिकल्चर, बॉटनी एवं एग्रीकल्चर केमिस्ट्री) के पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार 24 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।
आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।

 

IMPORTANT LINKS

LECTURER (AYURVED DEPT.) – 2025 DOWNLOAD NOTIFICATION
CET GRADUATION SCORE CARD 17 फरवरी 2025 को
TELEGRAM CHANNEL JOIN CHANNEL
error: Content is protected !!
Scroll to Top