RajEDUinfo

CET 12TH LEVEL : RESULT जारी
MDSU AJMER : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने CET 12TH LEVEL परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा सीईटी का आयोजन किया जाता है। बोर्ड ने सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी का आयोजन पिछले वर्ष 22, 23 व 24 अक्टूबर को किया था। इस परीक्षा में 15 लाख 41 हजार 310 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस सीईटी का रिजल्ट आज सोमवार को जारी कर दिया है।बोर्ड ने पिछले वर्ष स्नातक व सीनियर सैकण्डरी सैकण्डरी स्तर की सीईटी का आयोजन किया था।
बोर्ड ने पिछले दिनों सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट 12 फरवरी को जारी कर दिया था। इस परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष 27 व 28 सितम्बर को किया गया था। इस परीक्षा में 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में पात्रता के लिए चालीस फीसदी अंक लाना अनिवार्य था। इसके साथ ही CET SENIOR SECONDARY LEVEL का रिजल्ट भी आज जारी कर दिया है ।

CET स्नातक स्तर परीक्षा के स्कोर कार्ड भी जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्नातक स्तर की समान पात्रता परीक्षा (CET) के स्कोर कार्ड जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। अभ्यर्थी पिछले पांच दिनों से अपने स्कोर कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब 17 फरवरी को जारी किए जाएंगे। इससे पहले 12 फरवरी को परीक्षा परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 8.78 लाख अभ्यर्थी पात्र घोषित हुए थे। यह परीक्षा 27 और 28 सितंबर को आयोजित की गई थी। वहीं, सीनियर सेकेंडरी स्तर की CET परीक्षा का स्कोर कार्ड 20 फरवरी तक जारी होने की संभावना है।

आज CET(Sr Sec) का रिजल्ट जारी कर दिया है । जिसमें कुल आवेदन आए थे -1863156 और इस परीक्षा में 1541601 अभ्यर्थी सम्मिलित हुवे थे तथा कुल 917681 अभ्यर्थी पास हुवे। (59.5 %)

इस प्रकार देखे अपना RESULT
STEP 1 : बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करे । जिसका लिंक नीचे TABLE में दिया गया है ।
STEP 2 : WEBSITE पर RESULT के कॉलम पर क्लिक करे ।
STEP 3 : यहां पर आपको रिजल्ट की PDF SHOW हो जाएगी
STEP 4 : DOWNLOAD के बटन पर क्लिक करके PDF को DOWNLOAD कर लेवे।
STEP 5 : PDF को ओपन करे और अपना रोल नंबर सर्च कर लेवे।

 

CET 12TH LEVEL SCORE CARD
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी स्तर की समान पात्रता परीक्षा (CET) के स्कोर कार्ड जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। CET स्नातक स्तर का SCORE कार्ड दिनांक 20 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा।

RESULT 2024

CET 12TH RESULT PDF LINK 1ST
DOWNLOAD
CET 12TH LEVEL RESULT PDF LINK 2ND
DOWNLOAD
CET 12TH LEVEL SCORE CARD DATE 20 फरवरी 2025
CET 12TH LEVEL SCORE CARD LINK Coming SOON
CET GRADUATION LEVEL RESULT PDF DOWNLOAD
CET GRADUATION LEVEL SCORE CARD DATE 17 फरवरी 2025
CET GRADUATION SCORE CARD LINK CLICK HERE
WEBSITE CLICK HERE

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top