RAS PRE : प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए है ।
आरपीएससी की ओर से आरएएस प्री.परीक्षा-2024 की तैयारी जारी है। आयोग ने आज वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए है । परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी 26 जनवरी को अपलोड कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जाएगा। 2048 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा में अनुचित साधनों के इस्तेमाल एवं अनुचित कृत्यों में लिप्तता पर आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए जुर्माना और चल अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। आरपीएससी की ओर से आयोजित आरएएस प्री.परीक्षा-2024 के प्रवेश पत्र आज वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। एसएसओ पोर्टल सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र का डायरेक्ट लिंक आगे पोस्ट में दिया गया है।
पशु परिचर भर्ती परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति 30 जनवरी तक
पशु परिचर भर्ती:आरएसएसबी की ओर से आयोजित पशु परिचर भर्ती-2023 के मास्टर प्रश्न पत्र एवं इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी है। मास्टर प्रश्न पत्र एवं इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी हमारे टेलीग्राम चैनल पर अपलोड कर दी गई है जिसका लिंक आगे पोस्ट में दिया गया है। बोर्ड यह परीक्षा 1, 2 और 3 दिसम्बर 2024 को हुई थी। उत्तर संबंधी आपत्ति 28 जनवरी मध्य रात्रि से 30 जनवरी रात्रि 23.59 बजे तक दर्ज करवाई जा सकती हैं। इसके साथ ही पशु परिचर का result मार्च के 1st वीक में जारी होने की संभावना है ।
सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 8 फरवरी
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की तिथि फिर से बढ़ाई है। अब 8 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। आरपी लक्ष्मण जाखड़ के अनुसार सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध की स्कूल में इस वर्ष 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड, जो सीबीएसई से सम्बंधित स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है वह बोर्ड की मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदक कर सकती है। इसी तरह 2023 में छात्रवृत्ति प्राप्त सिंगल गर्ल चाइल्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकती है। आरपी लक्ष्मण जाखड़ ने बताया कि विवरण और पात्रता शर्तो के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर स्कॉलरशिप लिंक पर उपलब्ध हैं।
EO RO फॉर्म में संशोधन का अंतिम अवसर आज
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के तहत अभ्यर्थियों को गुरुवार तक प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर दिया है। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि और जेंडर के अलावा अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया गया है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। आयोग ने 14 मई 2023 को राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ की परीक्षा कराई थी। कई अभ्यर्थियों के ब्लूटूथ से नकल, परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी सहित अन्य शिकायतों, दस्तावेजों की जांच में गड़बड़ियां मिलने पर एटीएस एवं एसओजी की जांच के बाद बीते वर्ष 25 अक्टूबर को परीक्षा निरस्त करने के बाद अब पुन: 23 मार्च को कराई जाएगी। पूर्व में आयोजित परीक्षा में 1,96,483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से जारी विचारित सूची में 311 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था।
ओपन यूनिवर्सिटी कोटा : प्रवेश शुरू
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने जनवरी सत्र में प्रवेश शुरू कर दिए हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक, स्नात्कोतर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश जारी है। इसके साथ ही एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में बिना प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश दिया जा रहा है।
CBSE : सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के 212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कल तक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के 212 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए CBSE द्वारा 26 दिसंबर को वेकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया गया था। 2 जनवरी से इसकी आवेदन की प्रक्रिया जारी है। तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है। 212 पदों में सुपरिटेंडेंट के 142 पद हैं। इनमें SC के 21, ST के 10 पद,OBC NCL के 38, EWS के 14 और GENERAL के 59 पद हैं। इधर, जूनियर असिस्टेंट के लिए SC -ST के 9-9 पद हैं।OBC NCL के 34, EWS के 13 और GENERAL के पांच यानी कुल 70 पदों पर यह भर्ती होगी। शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य विवरण सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
IMPORTANT LINKS
RAS PRE ADMIT CARD | DOWNLOAD HERE |
पशु परिचर ANSWER KEY | DOWNLOAD HERE |