RajEDUinfo

02 फरवरी 2025 : महत्वपूर्ण शिक्षाप्रद सूचनाएं

RAS Pre परीक्षा संपन्न MASTER QUESTION PAPER जारी
आज हुआ RAS-प्री परीक्षा का आयोजन, जिसमें 675088 अभ्यर्थी हुए थे पंजीकृत और इसमें 375665 अभ्यर्थी हुए परीक्षा में शामिल तथा 299423 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित इस प्रकार आज सम्पन्न हुई इस परीक्षा में कुल 55.65 % अभ्यर्थी उपस्थित हुवे। सबसे ज्यादा प्रतापगढ़ में 68.09% अभ्यर्थी हुए उपस्थित, सबसे कम श्रीगंगानगर में 43.07% अभ्यर्थी हुए उपस्थित ।
RPSC ने RAS PRE EXAM का MASTER QUESTION PAPER जारी कर दिया है जिसका लिंक आगे दिया गया है।

 

27 और 28 फरवरी को होगी Reet
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 व 28 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है।
परीक्षा पहले दिन दो व दूसरे दिन एक पारी में होगी। परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश में 1756 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थी को दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति देनी होगी। एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह आठ से नौ बजे तक जांच व केंद्र परिसर में प्रवेश करना होगा। जांच के दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति तथा FACE रिकगनाइजेशन होगा। प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से मिलान नहीं होने पर गहनता से जांच होगी।
इस प्रकार रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
(1) 27 फरवरी 2025 : पहली पारी में पंजीकृत: 4 लाख 61 हजार 321
केवल L – 1 व BOTH LEVEL के L-1 के विद्यार्थी
दूसरी पारी : L- 2 परीक्षा में शामिल विद्यार्थी और BOTH LEVEL के L-2 के विद्यार्थी
दूसरी पारी में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी: 5 लाख 41 हजार
(2) 28 फरवरी 2025: शेष रहे L 2 के विद्यार्थी
केवल एल -2 में परीक्षा में शेष रहे अभ्यर्थी: 5 लाख 41 हजार

 

MDSU AJMER: UG (BA, BSC ,BCOM) 2ND YEAR सेमेस्टर- 3 के परीक्षा आवेदन शुरू
अजमेर | एमडीएस यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्य परीक्षा सत्र 2024-25 के परीक्षा आवेदन पत्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सेमेस्टर स्कीम के तहत UG (BA, BSC ,BCOM) 2ND YEAR सेमेस्टर-3RD परीक्षा दिसंबर 2024 के ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू कर दिए गए, इनके लिए बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी रहेगी । नियमित और स्वयंपाठी दोनों से ही फॉर्म भराए जा रहे हैं। इसके अलावा अंडर ग्रेजुएट प्रथम वर्ष सेमेस्टर -1 सत्र 2023-24 के FAIL STUDENTS के लिए भी आवेदन भरवाए जा रहे हैं। यह आवेदन 8 फरवरी तक किए जा सकेंगे।
100 ₹ विलंब शुल्क के साथ 9 से 13 फरवरी तक आवेदन का समय दिया गया है।
परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क सहित 14 से 17 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे।

 

सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 8 फरवरी
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की तिथि फिर से बढ़ाई है। अब 8 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। आरपी लक्ष्मण जाखड़ के अनुसार सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध की स्कूल में इस वर्ष 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड, जो सीबीएसई से सम्बंधित स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है वह बोर्ड की मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदक कर सकती है। इसी तरह 2023 में छात्रवृत्ति प्राप्त सिंगल गर्ल चाइल्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकती है। आरपी लक्ष्मण जाखड़ ने बताया कि विवरण और पात्रता शर्तो के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर स्कॉलरशिप लिंक पर उपलब्ध हैं।

8 वीं बोर्ड परीक्षा में 5 फीसदी तक ही ग्रेस मार्क्स
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए विभिन्न एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं और दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक नहीं लाने वाले परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे परीक्षार्थियों को संबंधित विषय में अधिकतम 5 फीसदी तक ग्रेस मार्क्स दिए जा सकेंगे।

ओपन यूनिवर्सिटी कोटा : प्रवेश शुरू
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने जनवरी सत्र में प्रवेश शुरू कर दिए हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक, स्नात्कोतर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश जारी है। इसके साथ ही एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में बिना प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आवेदन कर देवे।

कल 3 फरवरी को होगा गार्गी पुरस्कार समारोह
शिक्षा विभाग की ओर से तीन फरवरी को गार्गी पुरस्कार समारोह आयोजित होगा। विभाग ने शनिवार को कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है। राजस्थान स्टेट ओेपन स्कूल की सचिव डॉ. अरुणा शर्मा ने बताया कि तीन लाख छात्राओं को गार्गी पुरस्कार के लिए पात्रता श्रेणी में रखा गया है। इनमें से 2 लाख 27 हजार ने आवेदन किया है। कार्यक्रम सीएम हाउस में होगा। छात्राओं को पुरस्कार राशि का वितरण ऑनलाइन किया जाएगा। कुछ छात्राओं को सीएम हाउस बुलाकर पुरस्कार दिए जाएंगे।

 

IMPORTANT LINKS

RAS PRE MASTER QUESTION PAPER DOWNLOAD HERE
RAS PRE ANSWER KEY DOWNLOAD
TELEGRAM CHANNEL JOIN CHANNEL
error: Content is protected !!
Scroll to Top