RAS 2024 पदों की संख्या के हुई वृद्धि
(राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 —राज्य सेवा तथा अधीनस्थ सेवाओं के पदों में वृद्धि- आयोग ने जारी किया शुद्धि-पत्र)
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत राज्य सेवा तथा अधीनस्थ सेवाओं के पदों में वृद्धि के फलस्वरूप शुद्धि-पत्र संख्या 21/2024-25 जारी किया गया है। इसका अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर किया जा सकता है।
आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा इस परीक्षा के कुल 733 पदों (राज्य सेवाएं 346 तथा अधीनस्थ सेवाएं – 387 पद) हेतु विज्ञापन संख्या 13/2024-25 दिनांक 2 सितंबर 2024 को जारी किया गया था। इस संबंध में कार्मिक (क-4/2) विभाग से प्राप्त कुल 1096 पदों (राज्य सेवाएं 428 तथा अधीनस्थ सेवाएं 668 पद) के नवीन वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि-पत्र जारी किया गया है।
सहा. लोको पायलट द्वितीय चरण CBT 19 मार्च से संभव
अजमेर | रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सहायक लोको पायलट और जेई, डीएमएस तथा सीएमए पदों पर भर्तियों की द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा 19 मार्च से शुरू की जाएगी। RRB ने मंगलवार रात को संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। आरआरबी द्वारा पूर्व में इन दोनों परीक्षाओं के प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। अब सीबीटी सैकंड 19 व 20 मार्च को संभावित है। आरआरबी ने बताया कि प्रथम चरण सीबीटी के परिणामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही द्वितीय चरण सीबीटी के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं। सीबीटी सैकंड चरण के आयोजन से 10 दिन पहले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शहर जारी कर दिए जाएंगे। साथ ही परीक्षा से 4 दिन पहले ई-कॉल लेटर जारी किए जाएंगे।
RPSC : लाइब्रेरियन ग्रेड सैकंड परीक्षा के प्रश्न-पत्र जारी
अजमेर | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 16 फरवरी को आयोजित लाइब्रेरियन ग्रेड सैकंड (स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट) 2024 परीक्षा के प्रश्न-पत्र मंगलवार को वेबसाइट पर जारी कर दिए ।
आयोग ने इस परीक्षा का आयोजन अजमेर सहित प्रदेश के 6 संभाग जिला मुख्यालयों पर किया था। दो पारियों में यह परीक्षा हुई थी। आयोग ने पेपर प्रथम और पेपर द्वितीय दोनों ही प्रश्नपत्र WEBSITE पर जारी कर दिए हैं।
आयोग द्वारा अब शीघ्र ही मॉडल आंसर की जारी कर आपत्तियां मांगी जाएंगी। अभ्यर्थियों को इन मॉडल प्रश्न पत्रों के क्रमांक के आधार पर ही आपत्तियां दर्ज करानी होंगी। इन QUESTION पेपर के लिंक आगे दिए गए है।
कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगिता परीक्षा-2024 आवेदन में संशोधन
(अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जेंडर के अतिरिक्त प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर)
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगिता परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अप्रेल 2025 को करवाया जाना प्रस्तावित है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार 19 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।
• ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया—
संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से रू. 500/- का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
• वांछित अहर्ता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन विदड्रा
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा अनुभव धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के अंतर्गत एवं आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की कार्यवाही की जा सकती है।
अतः ऐसे अभ्यर्थी भी उक्त अवधि के दौरान अपना ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित कर सकते हैं। इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विदड्रा बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग’ योजना की अंतिम तिथि बढ़ाई, 23 फरवरी तक किए जा सकेंगे आवेदन
प्रदेश के छात्र-छात्राओं की मांग पर विभाग ने ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग’ की तिथि एक बार फिर बढ़ाई है। अब आवेदक 23 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निःशुल्क कोचिंग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने की पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा छात्रों को योजना से लाभान्वित करना है।
श्री गहलोत ने बताया कि योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि पूर्व में विभाग द्वारा 15 फरवरी निर्धारित की गई थी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) के द्वारा लॉगिन कर सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना के आइकन के माध्यम से सीधे ही अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर एसजेएमएस ऐप पर जाकर सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना के विकल्प का चयन कर 23 फरवरी 2025 तक विभाग को ऑनलाइन भर सकते हैं।
आयोग ने जारी किया लेक्चरर- (आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग) भर्ती का विज्ञापन
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग में 8 विषयों हेतु लेक्चरर के कुल 9 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं NOTIFICATION में दी गई गई है जिसका लिंक आगे दिया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 21 मार्च 2025 की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।
MDSU AJMER : तीन गुना परीक्षा शुल्क से आवेदन 18 व 19 फरवरी को
अजमेर | एमडीएस यूनिवर्सिटी ने यूजी (BA,BSC,BCOM….) तृतीय वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स को परीक्षा आवेदन का एक और मौका दिया है। अब मंगलवार से तीन गुना शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकेंगे। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील टेलर ने शनिवार को निर्देश जारी किए। परीक्षा शुल्क तथा परीक्षा शुल्क के दो गुना विलंब शुल्क सहित यानी कुल तीन गुना शुल्क के साथ परीक्षार्थी 18 व 19 फरवरी को आवेदन कर सकेंगे।
SPC GCA में भूगोल प्रायोगिक परीक्षाएं कल 20 फरवरी से
एसपीसी जीसीए में नियमित, स्वयंपाठी और ऑनर्स स्टूडेंट्स की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी। कॉलेज ने गुरुवार को कार्यक्रम जारी कर दिया।
प्रिंसिपल डॉ. मनोज बहरवाल ने बताया कि एमडीएस यूनिवर्सिटी की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा- 2025 के लिए एसपीसी जीसीए में स्नातक तृतीय वर्ष के नियमित, स्वयंपाठी, ऑनर्स (सब्सिडिएरी), ड्यू केस, स्नातक द्वितीय वर्ष के ऑनर्स (सब्सिडिएरी), ड्यू केस और स्नातक प्रथम वर्ष के ड्यू केस विद्यार्थियों की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा 20 से शुरू हो रही हैं। समस्त विद्यार्थी परीक्षा के लिए प्रायोगिक परीक्षा फाइल, प्रायोगिक परीक्षा प्रवेश पत्र एवं द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के स्वयंपाठी विद्यार्थी प्रायोगिक फीस रसीद की कापी अवश्य साथ में लेकर कॉलेज पहुंचें अन्यथा इन्हें प्रायोगिक परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा सकता है। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए भूगोल विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
IMPORTANT LINKS
LECTURER (AYURVED DEPT.) – 2025 | DOWNLOAD NOTIFICATION |
Question Paper for Librarian Grade-II (School Edu.) – 2024 (Paper-I) | DOWNLOAD |
Question Paper for Librarian Grade-II (School Edu.) – 2024 (Paper-II) | DOWNLOAD |
RAS पद वृद्धि NOTIFICATION | DOWNLOAD |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN CHANNEL |